IND vs NZ WC सेमीफाइनल मैच में पिच विवाद, पैट कमिंस बोले- ICC के पास पिच क्यूरेटर है, जो…
1 min readIndia vs New Zealand World Cup 2023 सेमीफाइनल मैच से पहले एक विवाद सामने आया है। इंग्लिश मीडिया ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिच को अपने तरीके से बनवाया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी की बिना अनुपति के पिच अपने अनुकूल तैयार कराई गई है। पिच विवाद सामने आने के बाद दूसरे सेमीफाइनल में शामिल ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस की भी प्रतिक्रिया इस पर आई है।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में गुरुवार 16 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से मुंबई की पिच के बदलने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि ICC के पास अपना पिच क्यूरेटर है, जो इसे मैनेज करता है। उन्होंने ये भी कहा है कि पिच बदलने या फिर टैंपरिंग के चांस ही नहीं हैं। कमिंस ये भी बोले कि वर्ल्ड कप में उनको किसी पिच से कोई परेशानी नहीं है।