Deoria Murder: देवरिया नरसंहार केस में CM योगी की बड़ी कार्रवाई, SDM, तहसीलदार और कोतवाल सहित 12 निलंबित
1 min read
Symbol image: The words Breaking News on an abstract background
Deoria Murder Case: देवरिया में एक हत्या के बदले पांच लोगों के कत्ल किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। जनपद देवरिया के रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में गुरुवार को एसडीएम, सीओ व दो तहसीलदार तथा कोतवाल सहित 12 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना दो अक्टूबर के दिन हुई थी।
उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत के अलावा हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबलअवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/ उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में आइजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए जाने पर कांस्टेबल कैलाश पटेल, कांस्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उप निरीक्षरक सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया गया है।