यूपी में ऐतिहासिक भवनों व स्मारकों को बनाया जाएगा पिकनिक स्पॉट, बढ़ेगा रोजगार
1 min readयूपी में राज्य सरकार शहरों में सालों से वीरान पड़े ऐतिहासिक भवनों, स्मारकों और विरासत स्थलों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है। इनका सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही यहां फसाड लाइटें लगेंगी।
यूपी में राज्य सरकार शहरों में सालों से वीरान पड़े ऐतिहासिक भवनों, स्मारकों और विरासत स्थलों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है। इनका सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही यहां फसाड लाइटें लगाकर इन्हें जगमग किया जाएगा। आवास विभाग ने विकास प्राधिकरणों को ऐसे स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दे दिए हैं।
रोजगार के साधन बनेंगे
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कई ऐसे स्थल हैं, जिनका ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है और कुछ ऐसे स्थलों को स्मारक के रूप में विकसित किया जा सकता है। इनके विकास से यहां आने वालों से लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। उच्च स्तर पर इसीलिए इन्हें विकसित कराने पर सहमति बनी है। विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया गया है कि वे इसके लिए प्रस्ताव तैयार करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि इनके विकास से यहां वालों की कितनी संख्या बढ़ेगी और कितने लोगों के लिए रोजगार की संभावना बनेगी।
शामिल होंगे मास्टर प्लान में
विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया गया है कि वे शहरी क्षेत्र के ऐसे स्मारक व भवन जो हेरिटेज नियमों में आते हैं या ऐतिहासिक विरासत पहचान की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है उनको संरक्षित करें। मास्टर प्लान में इन्हें एक अलग जोन के रूप में दर्शाया जाएगा। ऐसे स्थानों पर फसाड कंट्रोल, स्काई लाइन, कलर कोड आदि कराए जाएंगे। नियोजन के लिए जो भी महत्वपूर्ण होगा उसकी दृष्टकोण से काम कराया जाएगा।
बंजर जमीनों की होगी लैंडस्केपिंग
इसी तरह शहर के बाहरी इलाकों में खराब व बेकार पड़ी बंजर जमीनों की लैंडस्केपिंग कराते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जरूरी के आधार ऊपर नीचे वाले स्थालों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जरूरत के आधार पर पाथवे भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों सुबह और शाम को इन स्थलों को घूमने के लिए इस्तेमाल कर सकें। मास्टर प्लान में इसका भी विशेष रूप से जिक्र किया जाएगा।