नए लाइम कलर में आया सैमसंग का धांसू फोन, कीमत पहले जितनी; डिटेल
1 min read
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S23 के लिए एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। कंपनी ने वैनिला मॉडल के लिए नए लाइम (Lime) कलर ऑप्शन को जोड़ा है। बता दें कि गैलेक्सी S23 5G को इस साल की शुरुआत में भारत में चार कलर्स में लॉन्च किया गया था। फोन फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर में पहले से मौजूद हैं। बता दें कि सैमसंग ने नए लाइम कलर ऑप्शन की कीमत को दूसरे कलर वेरिएंट की तरह ही रखा है यानी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी S23 का नया लाइम कलर ऑप्शन भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। जबकि फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर में भी खरीदा जा सकता है।
लाइम कलर ऑप्शन 16 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स के हिस्से के रूप में, ग्राहक S23 की खरीद पर 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक के साथ 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस प्राप्त कर सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत बेस 128GB वेरिएंट के लिए 61,999 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 66,999 रुपये हो जाएगी।
एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है। इसके अलावा, ग्राहक बजाज फिनसर्व ईएमआई या एचडीएफसी सीडी पेपर फाइनेंस के माध्यम से 24 महीने की ईएमआई प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं फोन में क्या है खास
गैलेक्सी S23 प्रीमियम हार्डवेयर वाला एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है। हैंडसेट में एल्युमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बिल्ड है। यह 6.1-इंच डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और टॉप सेंटर में एक पंच-होल कटआउट के साथ आता है। कंटेंट के आधार पर स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 48Hz और 120Hz तक हो जाता है। डिस्प्ले में 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन के साथ आती है।