Prakash veg

Latest news uttar pradesh

साइबर सेल ने वापस कराए महिला के 28 हजार रूपए

1 min read

आधुनिक युग में साइबर अपराधियों ने  तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाना जारी रखा है वहीं अगर बात करें तो पुलिसिया तंत्र भी लगातार साइबर अपराधियों के तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधियों पर हावी ही नजर आता है अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों ना हो कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को राजधानी निवासी अनीमा दास को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वय को आर्मी का अधिकारी बताया तथा अपने बच्चे को संगीत की शिक्षा दिलाने के लिए 28 हजार की अग्रिम फीस  अनीमा दास के खाते में भेजने के लिए एक लिंक भेजा साइबर ठगो के मंसूबों से अनजान अनीमा दास के स्टेट बैंक के खाते से 28 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आभास होने पर अनीमा दास ने हजरतगंज स्थित साइबर थाने में इसकी शिकायत की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई साइबर सेल की टीम ने जालसाज को तकनीकी  सहायता से पकड़ने में कामयाबी हासिल की व अनीमा दास के खाते से उड़ाई गई रकम को पुनः वापस कराया खाते में रकम वापस लौटने पर अनीमा दास ने साइबर सेल व लखनऊ पुलिस का धन्यवाद किया ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/