Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Lucknow : न्यूज चैनल “TV24 network” के पत्रकार से लोहिया के डॉक्टरों ने की मारपीट, फाड़े कपड़े, छीना माइक आईडी और मोबाइल

1 min read

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के “राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान” में डॉक्टरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां लखनऊ के स्थानीय न्यूज चैनल “TV24 network” के रिपोर्टर स्पर्श गुप्ता से अस्पताल परिसर में रिपोर्टिंग के दौरान डॉक्टरों द्वारा पत्रकार से मारपीट की गई। रिपोर्टर के कपड़े फाड़े गए और उनका मोबाइल और माइक आई.डी. भी छीना गया।

दरअसल, रिपोर्टर स्पर्श गुप्ता रात्रि कालीन ड्यूटी पर रिपोर्टिंग करने के लिए लोहिया अस्पताल गए हुए थे। रात्रि लगभग 12 बजे, इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों की ज्यादा तादाद देख कर TV24 नेटवर्क के रिपोर्टर स्पर्श जब इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे तो पाया कि एक भी डॉक्टर उस समय इमरजेंसी वार्ड में नहीं था, डॉक्टर्स को खोजते हुए जब रिर्पोटर डॉक्टर्स ड्यूटी रूम में पहुंचे तो देखा कि कुछ इंटर्न डॉक्टर्स वहां पर बैठ कर आराम फरमा रहे थे, रिपोर्टर द्वारा आपत्ति जताने पर इन डॉक्टरों जिसमें मुख्य रूप से डॉ. अभिषेक गुप्ता एवं डॉ. गौरव ने रिपोर्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान रिर्पोटर के कान से खून बहने लगा, गर्दन पर काफी चोट लगी, कपड़े फाड़ दिए गए और पीड़ित रिर्पोटर का मोबाइल एवं माइक आई.डी. भी छीन कर रख लिया गया। इस संबन्ध में रिपोर्टर द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई उन चिकित्सकों के खिलाफ नहीं की गई।

इस घटना के बाद आज सुबह जब पीड़ित पत्रकार तय समय पर मेडिकल कराने पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डा. वंदना सिंह ने मेडिकल करने से इनकार कर दिया। और यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आप लोग समय पर आए लेकिन तब मेरे पास समय नहीं था। और अब 2 बजे के बाद मेडिकल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : Sweden में धुर दक्षिणपंथी नेता ने जलाई कुरान, गुस्से में लाल हुआ तुर्की, रक्षा मंत्री ने लिया ये बड़ा फैसला

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/