आशियाना पुल पर बिजनौर रोड से आ रही ईटा लदी ट्रैक्टर ट्राली हुईं हादसे का शिकार
1 min read2 दिसंबर को लोकार्पण 4 दिसंबर को हादसा
आशियाना। उत्तर रेलवे के आलमनगर उतरेठिया बाईपास रेल लाइन के बंगला बाजार बिजनौर मार्ग पर बने 4 लेन के ब्रिज को 2 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को समर्पित किया था वही 4 दिसंबर की सुबह लगभग 7:00 बजे पुल पर हादसा भी हो गया बिजनौर की ओर से आ रही ईटा लदी ट्रैक्टर ट्राली की तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर रेलिंग से टक्कर होने के बाद वह रेलिंग पर चढ़ गयी और ड्राइवर झाड़ियों में जा गिरता है इस पूरे हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने बताया कि बिजनौर रोड से आशियाना की ओर आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर जोरदार आवाज करते हुए पुल की रेलिंग से टकराती है और उसके ऊपर चढ़ गयी इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं वही ट्रैक्टर ट्राली का एक हिस्सा पुल से नीचे लटक रहा है जिसमें से तेल का रिसाव भी हो रहा है वही दूसरा हिस्सा पुल पर ही देखा जा सकता है इस पूरे मामले में गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई भी व्यक्ति पुल के बगल में जा रही सर्विस लेन पर मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।