Prakash veg

Latest news uttar pradesh

डेंगू का कहर बढ़ने से शुरू प्लेटलेट्स-प्लाज्मा फर्जीवाड़ा रैकेट, कहीं चढ़ाया मौसमी जूस तो कहीं…

1 min read

डेंगू का प्रकोप बढ़ा तो प्लेटलेट्स और प्लाज्मा का फर्जीवाड़ा भी शुरू हो गया। प्लेटलेट्स की जगह मरीजों के परिजनों को मौसम्बी का जूस बेचने के मामले की जांच शुरू हुई तो बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। परत दर परत खंगालती कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को छापामारी कर प्लेटलेट्स, प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के चार शातिरों को पकड़ा।

हरियाणा के इस शहर में डेंगू का कहर, अब तक 72 पाजिटिव, अब सरकारी अस्‍पताल  में निशुल्‍क प्‍लेटलेट्स - Dengue havoc in Yamunanagar Haryana 72 cases  found so far now free platelets

गिरोह में आठ लोग बताए जा रहे हैं। इन आरोपियों की निशानदेही पर कई यूनिट प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और ब्लड बरामद हुआ है। इस गिरोह में सरकारी ब्लड बैंक और प्राइवेट ब्लड बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। ब्लड बैंकों से प्लेटलेट्स चोरी कर यह शातिर उसे पांच से आठ हजार रुपये तक में बेच रहे थे। पुलिस की छापामारी में नकली प्लेटलेट्स के साथ ही कई यूनिट असली प्लेटलेट्स भी बरामद हुई है। यह प्लेटलेट्स ब्लड बैंकों से निकाली गई थी।

ब्लड बैंक और अस्पताल के कर्मचारी गिरोह के शातिरों के साथ मिलकर इस काले धंधे को अंजाम दे रहे थे। मरीजों की जान से खिलवाड़ यह गिरोह इस प्रकार कर रहा था कि एक्सपायरी होने के बाद भी प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उन्हें बेच देता था। कई दिनों तक यह प्लेटलेट्स चोरी कर रखे होते थे। जैसे ही लंबी रकम मिलती यह मरीज के परिजनों को थमा देते। इससे मरीज की जिंदगी खतरे में पड़ जाती। शातिरों ने लाखों रुपये कमाए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/