कैंट के दिलकुशा स्थित गौर इन्क्लेव की दिवार गिरी नौ की मौत
1 min read
कैंट । राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश में कैंट के दिलकुशा स्थित गौर एनक्लेव की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई गौरतलब है कि मजदूरी कर अपने घर का पेट पालने निकले सीतापुर बाराबंकी और झांसी के मजदूरों की दीवार के मलबे के नीचे दब कर मृत्यु हो गई वही इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बताया जा रहा है कि यह हादसा मध्य रात्रि के आसपास हुआ बारिश से दीवार के आसपास की मिट्टी खिसकने से झुग्गी झोपड़ियों में सो रहे मजदूरों पर दीवार काल बनकर टूट पड़ी हादसे की सूचना पाकर सैन्य कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम ने भी राहत बचाव कार्य शुरू किया मौके पर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों ने भी बारिश की परवाह ना करते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए हादसे की सूचना मिलते ही लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया भी मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लखनऊ जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।