Prakash veg

Latest news uttar pradesh

JEE Advanced Result 2022: आर के शिशिर ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

1 min read

JEE Advanced Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जो लड़कियों में टॉपर हैं। बता दें, आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में  360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए है।

वहीं आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है। बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।

कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

IIT बॉम्बे जोन के टॉपर्स की लिस्ट

आर के शिशिर (AIR 1)

प्रतीक साहू (AIR 7)

महित गढ़ीवाला (AIR 9)

विशाल बिसानी (AIR 13)

अरिहंत वशिष्ठ (AIR 17)

यहां देखें- IIT दिल्ली जोन के टॉपर्स की लिस्ट

मयंक मोटवानी (AIR 5)

तनिष्का काबरा (16)

सक्षम राठी (18)

नव्या (20)

हर्ष कुमार (21)

IIT JEE का परिणाम सभी उपस्थित उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। परिणाम के साथ, संस्थान ने फाइनल भी जारी की है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/