Prakash veg

Latest news uttar pradesh

केवल बेंच बदल गई, विधानसभा में शपथ के बाद बोले अखिलेश यादव

1 min read

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और करहल सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने सोमवार को विधायक के रूप में शपथ ली। पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि वह इस सदन में पहले भी रह चुके हैं, सिर्फ बेंच बदल गई है। पहले सत्ता पक्ष में थे अब विपक्ष में रहना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे।

UP Election 2022: Yogi Adityanath's Taunt On Akhilesh Yadav- SP And  Intellect Are Two Banks Of The River | UP Election 2022: योगी आदित्‍यनाथ का  अखिलेश यादव पर तंज- सपा और बुद्धि

विधानसभा में शपथ के बाद बाहर निकले अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से कहा, ”मैं विधानसभा में रहा हूं। केवल बेंच बदल गई है। मैं पहले पक्ष में बैठता था अब विपक्ष में बैठता था।” जब मीडिया ने उनसे भूमिका बदल जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा। जो विपक्ष की भूमिका है, सकारात्मक होगी।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव समेत अनेक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को उत्‍तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। सदन के नेता आदित्यनाथ के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर नामित अखिलेश यादव ने विधायक के रूप में शपथ ली। आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से हाल में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था,  जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए।

आदित्यनाथ जब सदन में आये तो ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। योगी अपनी सीट पर बैठने से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी सदस्‍यों से मिले और अभिवादन की औपचारिकता पूरी कीं। इसके पहले अखिलेश यादव लाल टोपी पहनकर सदन में आए और समाजवादी पार्टी व सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

योगी ने अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर शपथ ली, इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों के ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से सदन गूंज उठा। इसके बाद जब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को शपथ के लिए बुलाया गया तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने ‘जय भीम’ और ‘जय समाजवाद’ के नारों का उद्घोष किया। यादव अपनी सीट से उठकर पहली कतार से सदस्‍यों और नेता सदन योगी से मिलने के बाद शपथ के लिए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचे। अखिलेश के बाद वरिष्ठ सदस्य सतीश महाना (कानपुर महराजपुर से निर्वाचित) और उनके बाद उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शपथ ली। ब्रजेश पाठक के बाद सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई। मंत्री सूर्य प्रताप शाही,  बेबी रानी मौर्य आदि मंत्रियों ने शपथ ली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/