Prakash veg

Latest news uttar pradesh

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पार्टी पर भड़कीं

1 min read

दरअसल मंगलवार को प्रदेश में छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार ने एक दूसरे पर उन्हें और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और एक बड़ा ओबीसी चेहरा स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव के कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए थे, जिसे भाजपा के लिए एक बड़ा सियासी झटका माना गया.

कुशीनगर प्रशासन के मुताबिक़ घटना मंगलवार दोपहर 3:30 बजे की है जब फाज़िलनगर के गुडरिया बाज़ार इलाके से स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला गुज़र रहा था. स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप है कि उनका रोड शो हो रहा था और तभी उनके काफिले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “स्वाभाविक रूप से वो हमला हमारे ऊपर ही किया गया. लेकिन आज सुरक्षा के लिहाज़ से मैं अपनी गाड़ी में ना बैठकर, एक काले रंग की दूसरी गाड़ी जिसमें मैं कभी नहीं बैठता, उसमें बैठ गया था.”

बीजेपी पर आरोप

दरअसल, फाज़िलनगर का चुनाव छठे चरण में है और उसका मतदान 3 मार्च को होने जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना को एक सुनियोजित हमला बताया.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,”भाजपा के कार्यकर्ता पहले से, लाठी डंडे और यहाँ तक कि कट्टे और पत्थर की बड़ी-बड़ी गिट्टियों के साथ बैठे थे. जैसे ही काफ़िला यहाँ पहुंचा उन्होंने मोटरसाइकिल का जुलूस निकाला, गाली-गलौच करना शुरु किया, गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और गाड़ियों को रोककर, एक-एक करके सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ दिया. जिसमें मेरी निजी गाड़ी के शीशे पूरी तरह से टूट चुके हैं.”

मौके से आये वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य पुलिस के एक अधिकारी को अपनी गाड़ी से हुई तोड़-फोड़ भी दिखा रहे हैं.

इस घटना के लिए उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफ़िले पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है. योगी सरकार जिस तरीके से आज गुंडे माफियाओं की माध्यम से लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रही है, इसकी मैं घोर निंदा करता हूँ.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया को यह भी बताया कि उनके काफ़िले पर हमला करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर उन्होंने सूची बनाई है जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख तमकुई गुड्डू राय, सदस्य जिला पंचायत गणेश चौहान के नाम शामिल हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/