IND vs WI:वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच कल, जानें क्या है टीम का प्लान
1 min read
IND vs WI:भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नए कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी । इसके साथ ही टीम ने 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली थी। जो की भारतीय टीम का 1000 वां वनडे मैच था। अगर हम वेस्टइंडीज की बात करें तो भारतीय टीम ने उसे 176 रनों पर ही आलआउट कर दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 132 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली थी।
राहुल कर सकते है वापसी
दूसरे वनडे मैच में उपकप्तान केएल राहुल वापसी करेंगे जो की बहन की शादी होने की वजह पहले मैच में उपलब्ध नहीं हो पाए थे। अब यह देखने वाली बात होगी की वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरते है या फिर मिडिल ऑर्डर में खलने आते है।