संसद में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का देंगे जवाब
1 min read
पीएम मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते ही संसद में बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है। शाम को लोकसभा का कार्यवाही होती है।
आपको बता दें कि संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने बजट सत्र का पहल चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक बुलाने की सिफारिश की। राष्ट्रपति के संबोधन से सत्र की शुरुआत हुई। सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। एक माह की छुट्टी 12 फरवरी से होगी। इसके बाद दूसरा चरण 14 मार्च से शुरु होगा। इसी बीच यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव भी हैं।