नल जल योजना: सतपिपलिया में ग्रामीणों को पानी की किल्लत से मिला छुटकारा, 400 घरों में पहुंच रहा नल से जल
1 min read
सीहोर जिले के ग्राम सतपिपलिया में ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना से अब गांव के सभी 400 घरों में नल से जल पहुंच रहा है। पहले जहां ग्रामाणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता था, कई किमी दूर से पानी को ढोकर लाना पड़ता था। अब उन सभी परेशानियों से लोगों को राहत मिल गई है।
सतपिपलिया में 01 करोड़ 02 लाख रुपये की लागत से नलजल योजना को शुरू किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार पहले उन्हें पानी भरने के लिए बहुत सारा समय लग जाता था, लेकिन नल जल योजना के तहत अब घर पर नल कनेक्शन होने की वजह से उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता। ग्रामीणों को अब पानी के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। पहले जहां ग्रामीणों में कई बार पानी भरने को लेकर विवाद हो जाता था अब ऐसी स्थिति भी नहीं बनती।
प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को पानी के लिए हर दिन परेशान होना पड़ता था, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना से अब लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। योजना के तहत अब लोगों के घरों तक नल कनेक्शन पहुंच रहे हैं और लोगों की परेशानी खत्म हो रही है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हर व्यक्ति को स्वच्छ जल की आवश्यकता होती है। प्रदेश सरकार की नल जल योजना से अब लोगों के घर तक स्वच्छ जल पहुंच रहा है।