फिर मांगे भाजपा सरकार स्लोगन के साथ महापौर ने की वोट की अपील
1 min read
लखनऊ।कानपुर रोड के बाराविरवा चौराहे पर रविवार शाम लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने व योगी आदित्यनाथ को पुनः वापस लाने के लिए जनता से शांतिपूर्ण तरीके से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपील की । इस दौरान मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार जिस तेजी से विकास कार्य किया है वो अब तक की कोई भी सरकार नहीं कर सकी है प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है और अपराधी जेल में हैं ।इसलिये यूपी की जनता एक बार फिर पुनः योगी की सरकार बनायेगी । इस दौरान मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य, उपाध्यक्ष राजीव पांडे, मीडिया प्रभारी राजिव तिवारी, राष्ट्रीय प्रस्तावक कुलदीप मिश्रा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।