Prakash veg

Latest news uttar pradesh

यूपी चुनाव: ओवैसी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

1 min read

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) भी किस्मत आजमा रही है।  ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी दी है।  जानकारी के लिए बता दें कि AIMIM की तरफ से जो सूची जारी की गई है, उसमें ये उम्मीदवार शामिल हैं-

9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

डॉक्टर महताब लोनी गाजियाबाद से

फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से

हाजी आरिफ धौलाना हापुड़ से

रफत खान- सीवाल खास- मेरठ

जीशान आलम- सरधाना- मेरठ

तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ

अमजद अली -बेहट- सहारनपुर

शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली

मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर

गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लगभग 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में कयास लागए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी जहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है। यूपी में मुस्लिम वोटर्स की आबादी लगभग 20 फीसदी है। करीब 125 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत का फैसला करते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/