ईरान के शीर्ष अधिकारी की बेटी के ख़िलाफ़ अमेरिकी विश्वविद्यालय ने लिया ये फ़ैसला
1 min read
अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय ने ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारीजानी की बेटी को निष्कासित कर दिया है.
फ़ातिमा अर्देशिर लारीजानी अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान विभाग में कार्यरत थीं.
बीते कुछ समय से ईरानी सरकार के विरोधी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और फ़ातिमा को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रहे थे.
गुरुवार को जॉर्जिया से अमेरिकी प्रतिनिधि अर्ल कार्टर ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर फ़ातिमा लारीजानी को बर्ख़ास्त करने और उनका मेडिकल लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी.
जनवरी 2025 में अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में भूमिका और ‘शैडो बैंकिंग’ नेटवर्क और तेल राजस्व की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियों के आरोपों के चलते अली लारीजानी को प्रतिबंध सूची में शामिल किया था.
इस बीच, विदेशों में रहने वाले ईरानियों ने ईरान में चल रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन किए हैं और वहां की सरकारों से ईरानी शासन से जुड़े लोगों को निष्कासित करने की मांग की है.
