बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
1 min read
देवरिया। जनपद के सलेमपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद बाइकों की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 56 हजार रुपये बताई जा रही है।
एसपी देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद सेंट पॉल स्कूल मैदान से तीन चोरी की बाइक समेत छह युवक पकड़े गए।
कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रेकी कर बाइक चोरी करते, नंबर प्लेट बदलते और उन्हें बिहार में बेच देते थे।
इसके बाद पुलिस ने बंद पड़े ईंट भट्ठे से 9 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।
फिलहाल छह आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, जबकि एक वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।
