बहराइच में अवैध मजारों पर बुलडोजर कार्रवाई
1 min read
बहराइच। यूपी के बहराइच से बड़ी खबर सामने आयी है जहां मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर अवैध तरीके से बनीं 10 मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि बुलडोजर कार्रवाई के दौरान वक्फ बोर्ड में पंजीकृत एक मजार को छुआ भी नहीं गया।
दरअसल ये मामला महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर के भीतर बनीं मजारों से संबंधित है। नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद ने बताया कि मजार प्रबंधकों ने लगभग 2,000 वर्ग फुट भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था और वक्फ बोर्ड में पंजीकृत मजार के अतिरिक्त 10 छोटी-बड़ी मजारें बना लीं इसके अलावा अतिक्रमण क्षेत्र के चारों तरफ चारदीवारी भी बनाई गई थी।
इस मामले में 2002 में देवीपाटन मंडल आयुक्त के समक्ष अपील दायर की गई थी, जिन्होंने 2019 में फैसला सुनाया कि वक्फ बोर्ड में पंजीकृत दरगाह को छोड़कर बाकी सभी अवैध हैं और उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। लेकिन इस पर किसी भी तरह कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के 2019 में चालू होने के बाद, मजारें परिसर के भीतर आ गईं, जिसके कारण मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने आपत्ति जताई, बाद में कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने अतिक्रमण हटाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा।
जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, 10 जनवरी को दरगाह प्रबंधन को एक नोटिस जारी की गयी, जिसमें उन्हें अदालत के आदेशों का पालन करते हुए 17 जनवरी तक अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया। परन्तु जब निर्धारित समय सीमा के बाद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने बुलडोजर का उपयोग करके 10 मजारों को ध्वस्त कर दिया जबकि वक्फ में पंजीकृत दरगाह को छुआ तक नहीं गया।
