थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर पहुचे हवालात
1 min read
कई घरेलू महंगे उपकरण बरामद
- लखनऊ। थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा इलेट्रॉनिक उपकरण के गोदाम से चोरी किये हुए महंगे उपकरणों को शातिर चोरो के कब्जे से बरामद किया है थाना प्रभारी आलमबाग अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फाजिल खान ,दिनेश कुमार ,शानवारिस को 2 गत्ता वाशिंग मशीन के गियर बॉक्स ,1 गत्ता वाशिंग मशीन टाइमर ,1 गत्ता वाशिंग मशीन का मैकेनीजम ,4 गत्ते एसी ,2 गत्ते वाशिंग मशीन के मैग्नाटोन के साथ गिरफ्तार किया गया है ये सभी सामान को एक गोदाम से तीनो आरोपियों द्वारा चोरी किया गया था जिसमे तीनो आरोपियों के खिलाफ आलमबाग थाने में दिनांक 26/11/2021 को मुकदमा संख्या 304/21 धारा 380 दर्ज किया गया था जिसके जांच पड़ताल में तीनों आरोपियों को मय माल सहित धर दबोचा गया है थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि तीनों शातिरों के विरुद्ध पहले से मुकदमा दर्ज है तीनो आरोपियों पर आगे की कार्यावाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।