Prakash veg

Latest news uttar pradesh

बाराबंकी के हरख बाजार से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा का आगाज

1 min read

वचन हम निभाएंगे के वादे के साथ बाराबंकी के साथ वाराणसी व सहारनपुर से भी हुई प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत

बाराबंकी :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी के हरख बाजार से आज कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा करते हुए ‘‘वचन हम निभाएंगे’’ का वादा दोहराते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला किया। कहा कि न्याय को कुचलने की सरकारी कोशिशां को सफल नहींं होने देंगें, किसानों के साथ उत्पीड़नात्मक व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता। जिस तरह लखीमपुर में प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य के बेटे द्वारा अपने घरों को वापस जाते हुए किसानों पर गाड़ी चढाकर हत्या की, उसको दबाने की राज्य सरकार ने कोशिश की, वह न्याय को कुचलने की नीति थी, जिसका विरोध करने पर मुझे हिरासत में लिया गया। उन्होंनें कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार इस सरकार ने किया, किसानों की उपज को सीमित मात्रा में खरीदा गया, धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मण्डी में पड़े अपने धान में आग लगानी पड़ी, वहीं खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की खाद वितरण केन्द्र में लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गयी। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नौकरी मांगते बेरोजगारों पर भाजपा सरकार लाठियां चलवाती है, चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग के लिए आंदोलित हैं पर इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती है। समाज का हर वर्ग आज व्यथित है, कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकां न्याय मिलें यही हमारी कोशिश है। जिसके लिये हर संघर्ष को तैयार हूं।
उन्होंनें घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना काल में आर्थिक मार से पीडित परिवार को 25 हज़ार रुपये दिया जायेगा और 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार देने की व्यवस्था कांग्रेस की सरकार बनने की जायेगी। यही नही संविदा कर्मियों को स्थायी करने की नीति बनाकर उनको नियमित किया जायेगा। रोजगार देने की व्यापक व्यवस्था की जायेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/