Prakash veg

Latest news uttar pradesh

जापान में PM की रैली में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे:हमलावर ने स्पीच के पहले स्मोक बम फेंका, लोग भागते नजर आए; संदिग्ध गिरफ्तार

1 min read

Japan's Prime Minister Shinzo Abe speaks to media at his official residence in Tokyo, Japan, in this photo taken by Kyodo August 23, 2019. Mandatory credit Kyodo/via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. MANDATORY CREDIT. JAPAN OUT. NO COMMERCIAL OR EDITORIAL SALES IN JAPAN. THIS IMAGE WAS PROCESSED BY REUTERS TO ENHANCE QUALITY, AN UNPROCESSED VERSION HAS BEEN PROVIDED SEPARATELY.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार सुबह बाल-बाल बच गए। उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। सुरक्षा बलों ने फौरन पीएम को सुरक्षित बाहर निकाला।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में धमाका, बाल-बाल बची जान; हमलावर पकड़ा गया

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, PM किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले 8 जुलाई 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की रैली में स्पीच के दौरान गोली मारकर हत्या की गई थी। वे आबे नारा शहर में इलेक्शन कैंपेन के दौरान स्पीच दे रहे थे। 42 साल के हमलावर ने पीछे से फायरिंग की थी। दो गोलियां लगने के फौरन बाद आबे गिर पड़े थे। उन्हें हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। 6 घंटे तक मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की। इलाज के दौरान आबे को दिल का दौरा भी पड़ा था।

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा 19 मार्च को 2 दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हैदराबाद हाउस में किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने PM किशिदा को चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट में दी। बुद्ध जयंती पार्क में लस्सी बनाई और गोलगप्पे भी खाए थे |

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/