Prakash veg

Latest news uttar pradesh

लखनऊ: सीएम योगी के दिए टाइम में सड़कों की मरम्मत के चार दिन बचे, 66 फीसदी गड्ढे भरे, 38 नई सड़कें बनीं

1 min read

लखनऊ में लगातार कोशिशों के बावजूद लोक निर्माण विभाग विभागीय सड़कों पर बने गड्ढे भरने और क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के काम को तय समय में पूरा करते नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 नवंबर महज चार दिन बाद पूरे हो रहे हैं। नौ नवंबर तक की रिपोर्ट बता रही है कि राज्य में सड़कों के गड्ढ़े भरने (पैच मरम्मत) का काम 66 फीसदी पूरा हो गया था। वहीं सड़कों को नये सिरे से बनाने (नवीनीकरण) का काम महज 38 फीसदी ही पूरा हो सका था।

सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए किए जा रहे पैच मरम्मत में 9 नवंबर तक वाराणसी क्षेत्र ने 81 फीसदी काम पूरा कर लिया था। वहीं गोंडा क्षेत्र की प्रगति सबसे खराब महज 56 फीसदी रही। वाराणसी के बाद सहारनपुर क्षेत्र में 78 फीसदी, मुरादाबाद क्षेत्र में 76 फीसदी पैच मरम्मत का काम पूरा कर लिया था।

लखनऊ क्षेत्र में महज 59 फीसदी गड्ढे ही भरे जा सके नौ नवंबर तक लखनऊ क्षेत्र में गड्ढामुक्ति का काम महज 59 फीसदी ही हो पाया था, यह आंकड़ा राज्य के औसत ग्राफ से भी पीछे है। सड़कों के नवीनीकरण में सहारनपुर और मेरठ मंडल की प्रगति क्रमश 80 और 77 फीसदी दर्ज की गई है जो कि सबसे अधिक है।

सड़कों की रिपोर्ट (9 नवंबर तक) आंकड़े किलोमीटर में
गड्ढामुक्ति का लक्ष्य-59572, काम हुआ- 39514, काम नहीं हुआ- 20058
नई सड़कें बननी थीं- 10973, काम हुआ- 6755, काम नहीं हुआ- 4218
विशेष मरम्मत – 11918, काम हुआ- 6081, काम नहीं हुआ- 5837

4 दिन बचे हैं सड़कों की मरम्मत की समय सीमा के खत्म होने में

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/