Prakash veg

Latest news uttar pradesh

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने धूम- धाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

1 min read

लखनऊ । कैंट सदर बाज़ार मे संस्था द्वारा 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण कर अपने भारी संख्या मे उपस्थित पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय गान गाया इसके बाद सभी ने मिलकर प्रभात फेरी भी निकाली सभी ने एक सुर मे वन्देमातरम भारत माता की जय के नारे भी लगाये नन्हे मुन्ने बच्चो ने देश भक्ति गीत गा कर सभी का मन मोह लिया संस्था के प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी ने संस्था की विशेषताएं सभी के समक्ष बताई कार्यक्रम का मंच संचालन उमाशंकर बाजपेयी ने बखूबी जबर्दस्त निभाया इसी क्रम मे सदर चौकी इंचार्ज ने हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के आपसी भाईचारे को ले कर चंद शब्दों से सभी का मन जीत लिया रजमन चौकी इंचार्ज इरफ़ान अहमद ने भी भारत देश की कुछ खास विशेषताएं बताई उपस्थित सभी संभ्रांत जनो ने अपने अपने शब्दो से देश हित मे अपनी बात कही इसके बाद उपस्थित पत्रकार अधिवक्ताओं समाजसेवियों और पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों को संस्था के द्वारा मोमेंटो व सर्टीफिकेट दे कर उनके द्वारा सामाजिक हित मे सराहनीय कार्य के लिये संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे संस्था के प्रदेश सचिव एस के दिवेदी संयुक्त सचिव मो शकील मण्डल प्रभारी दया शंकर शास्त्री जिला उपाध्यक्ष नौशाद अहमद सचिव शिव सिंह जिला सचिव राहुल सैनी प्रवक्ता उमाशंकर बाजपेयी वार्ड अध्यक्ष डी के कुशवाहा समाजसेवी सिराज अहमद गयास अहमद धीरेन्द्र सिंह नगेन्द्र तिवारी उच्च न्यायालय अधिवक्ता एन पी मिश्रा अधिवक्ता पूजा यादव अधिवक्ता पूजा कश्यप दीक्षा कपूर पत्रकार अभिनन्दन सिंह पत्रकार सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पत्रकार अमरेन्दृ बहादुर सिंह मुशिर सलीम विजय आशीष मिश्रा विजय उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव उपनिरीक्षक इरफ़ान अहमद सिपाही जितेन्द्र कुमार समाजसेवी बबलू सिंह सहित तमाम प्रतिष्ठित संभ्रांत जन शामील रहे ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/