भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद संस्था द्वारा किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन
1 min read
लखनऊ । थाना कृष्णा नगर अन्तर्गत अलीनगर सुनहरा स्थित चौहान मोबाइल के निकट ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भव्य विशाल भण्डारे का आयोजन भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष कार्यकारिणी के विशेष कार्याधिकारी सन्दीप सिंह चौहान द्वारा यह शुभ कार्य सम्पन्न किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह भारी संख्या में अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ शुभ अवसर पर शामिल हुए जिसमें पत्रकार ,अधिवक्ता आरटीआई कार्यकर्ता ,समाजसेवी शामिल रहे सभी ने पहुँच के सबसे पहले बजरंगबली की पूजाअर्चना की उसके बाद घण्टी ,नगाड़े,संख बजा कर आरती की अली नगर सुनहरा के रहने वाले स्थानीय लोग भी भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिये सैकड़ो की संख्या में हुए उपस्थित प्रांगण में उपस्थित सभी सम्भ्रांत जनों ने जोर शोर से जय बजरंग बली और जय सिया राम के जयकारे लगाए संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसाद वितरण के बाद खुद प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद में कढ़ी चावल,छोला चावल,पूरी सब्जी,शर्बत,ठंडा पानी ,बूँदी का स्वाद इतना स्वादिष्ट था कि सभी का पेट तो भर गया लेकिन मन नही भरा क्यों कि यह शुभ कार्य बजरंग बली के आशीर्वाद से पूर्ण किया जा सका भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीयअध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,अध्यक्ष कार्यकारिणी सन्दीप सिंह चौहान ,प्रदेश प्रभारी एल एम यादव ,सचिव राहुल सैनी ,विशेष कार्याधिकारी मनेन्द्र प्रताप सिंह ,पत्रकार सुरेन्द्र कुमार प्रजापती ,वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा ,बलवीर सिंह ,विशाल सिंह, बबलू सिंह , सहित तमाम सदस्यों व पदाधिकारियों ने शुभ अवसर पर भण्डारे में पहुँच कर प्रसाद गृहण कर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया जय सियाराम जय जय हनुमान ।