नए मरीजों की संख्या में टॉप पर भोपाल, मौतों में सबसे आगे इंदौर, 24 घंटे में 5171 नए केस, 6 मौतें
1 min read
प्रदेश में शनिवार को 76 हजार 633 कोरोना जांच की गई। 8373 मरीज ठीक हुए। हालांकि मौतों के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। कल इंदौर में 3, भोपाल, जबलपुर, सतना में 1-1 मरीज की मौत रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 50 हजार 313 ठीक भी हो गए। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 662 मरीजों की जान जा चुकी है।
भोपाल में 1167, दमोह 133, ग्वालियर 126, हरदा 141, होशंगाबाद 112, इंदौर 589, जबलपुर 302, खरगौन 117, रायसेन 117, सागर 158, सीहोर 133, सिवनी 109, विदिशा 153 समेत अन्य जिलों में 100 से कम नए संक्रमित मिले है।
अस्पताल में 884 मरीज भर्ती
प्रदेश के अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध 884 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 186 ऑक्सीजन पर हैं। वहीं, भोपाल में 322 में से 71 और इंदौर में 195 में से 82 मरीज ऑक्सीजन पर हैं।