Prakash veg

Latest news uttar pradesh

विवादास्पद वीडियो वायरल होते ही सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी पर मुकदमा हुआ दर्ज, आयोग को दी गई जानकारी

1 min read

समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आदिल चौधरी पर विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। मेरठ सिटी के एसपी विनीत भटनागर ने कहा कि एक वीडियो में एक प्रत्याशी द्वारा ऐसी बातें कही गई हैं जिसे देखकर द्वेष भावना फैलने के लिए प्रेरित लग रही थी।

आदिल चौधरी, सपा प्रत्याशी

वीडियो का प्रशिक्षण कराया गया जिसके बाद IPC की धारा 505 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भी दे दी गई है।
आपको बता दें कि आदिल चौधरी एक बैठक के दौरान कुछ अपशब्द कहते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।

मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा “हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा”

क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही टिकट दिया है? pic.twitter.com/37odJVVCRa

— Amit Malviya (@amitmalviya) January 25, 2022

अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट कर अखिलेश यादव से सवाल किया था, ‘मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा” क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडों को ही टिकट दिया है?’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/